2 दिसंबर से शुरू होगी इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2022 की टर्म एंड परीक्षाएं

Share Now

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2022 की सत्रांत परीक्षा 2 दिसंबर 2022 से शुरू होगी और 9 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। विश्वविद्यालय ने जेल में बंदियों के लिए 18 विदेशी केंद्रों और जेलों में 85 केंद्रों सहित 834 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। सत्रांत परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करने वाले 628029 पात्र छात्रों को हॉल टिकट जारी किए गए हैं। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध हैं।

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से या निम्नलिखित लिंक से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
https://hall_ticket.ignou.ac.in/hallticketdec22/IGNOUHallTicketDec2022.aspx 

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में कुल 7773 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों के पास हॉल टिकट न होने पर भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए, लेकिन इन केंद्रों के लिए परीक्षार्थियों की सूची / उपस्थिति पत्रक में उनके नाम मौजूद हैं।


Share Now