प्राकृतिक कृषि एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन पर आयोजित बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा राज्य सरकार आयात को धीरे-धीरे निर्यात में बदलने का कर रही हैं कार्य

Share Now

नैनीताल। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्राकृतिक कृषि एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से सम्बंधित कार्यक्रम पर आयोजित बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्राकृतिक कृषि से जुड़ी संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज जैविक मंथन किया जा रहा है। इस मंथन से एक ऐसा अमृत प्राप्त होगा जो जैविक कृषि के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होगा।
कहा कि राज्य में प्राकृतिक कृषि और डिजिटल कृषि दोनों का विस्तार होना चाहिए उन्होंने कहा राज्य में आयात को धीरे-धीरे निर्यात में बदलने का कार्य हो रहा है । कहा राज्य में प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में जो भी संभावनाएं हैं उस पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा ।जिसमें कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा इसके साथ ही कहा कि डिजिटल मैपिंग फार्मिंग के क्षेत्र में राज्य सरकार काम कर रही है जिसके लिए समितियों का गठन किया जा चुका है।
बताया कि औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है जिसके लिए निवेशकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है जिससे राज्य में उद्योग धंधे बढ़ सके और नौजवानों को रोजगार मिल सके।


Share Now