
पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आयी है। इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आयी सभी सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था, तभी ये हादसा हुआ। एयरफोर्स सूत्रों का कहना है कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। इससे पहले 2017 में अरुणाचल प्रदेश में एमआई-17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे जिसका वीडियो भी सामने आया था।


I was reading through some of your articles on this site and I think this internet site is rattling instructive!
Retain posting.Leadership
Understanding probability in dice games is key, and platforms like bbjl offer a modern take on classic chance games! It’s cool how bbjl emphasizes secure access & local payment options-check out their bbjl games for a curated experience. A fun way to explore!