नई दिल्ली। शिक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, पंजाब सरकार ने प्री प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 11 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्री प्राइमरी टीचर (NTT) के कुल 8393 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा एनसीटीई (NCTE), भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में न्यूनतम 1 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही एजुकेशन प्रोवाइडर, एजुकेशन वॉलिंटियर, एजुकेशन गारंटी स्कीम वॉलिंटियर (EGSV) आदि के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।