देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 12,899 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 15 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 72,474 हो गई है।
इस दौरान मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 फीसदी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,366 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.89 फीसदी वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,26,99,363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। सक्रिय मामलों की दर 0.17 प्रतिशत।
मंत्रालय ने बताया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोरोनारोधी टीकों की 196.14 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।