नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इंग्लैंड के कुछ सीनियर खिलाड़ी इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन के कड़े नियमों के चलते चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं। टीम के खिलाड़ी भले ही एशेज के बहिष्कार करने का मन बना रहे हो, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चाहता है कि, खिलाड़ी एशेज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाए। ECB किसी भी हाल में एशेज सीरीज को स्थगित करने के पक्ष में नहीं है। बोर्ड के इस फैसले को लेकर टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- टीम और ECB अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद एशेज में इंग्लैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड बोर्ड से नाराज हैं क्योंकि उसने दौरे को स्थगित करने की मांग को एक सिरे से नकार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार- इसके परिणामस्वरूप वे अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जिसमें समझा जा रहा है कि पूरी टीम का दौरे के बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लेना भी शामिल है। इसमें कोचिंग और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है। एशेज 2021-22 का पहला मुकाबला 8 से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि आखिरी टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच पर्थ में होगा। दिसंबर में एशेज के शुरू होना का मतलब है कि, इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नवंबर के तीसरे हफ्ते तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा और उसके बाद नियमित आइसोलेशन में रहना होगा।
Related Posts
Simplicity carried to an extreme becomes elegance.
- News Desk
- May 7, 2022
- 0