देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,714 नए केस आए हैं। इस दौरान इस संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 976 है। वहीं
वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। अबतक वैक्सीन की 194 करोड़ 27 लाख 16 हजार 543 डोज़ दी जा चुकी हैं। 14.65 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है.