बड़ी खबरः रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग दूसरे दिन भी जारी! हर तरफ तबाही का मंजर, बाइडन आज ले सकते हैं बड़ा फैसला

Share Now

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग आज दूसरे दिन भी जारी है। बताया जा रहा है कि अबतक सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। उधर रूस के इस रवैय्ये से दुनिया स्तब्ध है इसको लेकर आज जी-7 की बैठक होनी है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उधर यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार सुबह कई धमाके सुने गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान किया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी फोर्सेस ने 800 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। 30 रूसी टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट को भी तबाह कर दिया है। यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए राइफलें दी हैं। यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी बॉर्डर पोस्ट पर रूसी मिसाइल आकर गिरी है. इसमें वहां मौजूद सैनिकों को नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन के गृह मंत्री एंटोन जर्सेंको ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं। उनके मुताबिक, ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए। आगे कहा गया है कि कार्रवाई करते हुए रूस का एक विमान भी गिराया गया है। कीव में हालात आज सुबह से ही बिगड़े हुए हैं। वहां दो धमाके सुनाई दिए हैं। इसके साथ-साथ यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने दो रूसी एयरक्राफ्ट को वहां मार गिराया गया है।


Share Now