
किच्छा : किच्छा चीनी मिल ने 16 नवम्बर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का कुल 42.86 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। मिल के अधिशासी निदेशक ए. पी. बाजपेयी ने बताया कि 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान RTGS के माध्यम से संबंधित गन्ना समितियों के जरिए किया गया। सहकारी गन्ना विकास समिति, किच्छा – 6.60 करोड़ सहकारी गन्ना विकास समिति, हल्द्वानी – 1.08…



