
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन और बहनोई हंसमुखलाल देहरादून और ऋषिकेश के निजी प्रवास से लौट गए हैं। उत्तराखंड प्रवास के दौरान नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड की टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के दौरान बसंती बेन को गढ़वाल का पारंपरिक अंगवस्त्र सौंपा गया…जबकि हंसमुखलाल को सम्मानस्वरूप गढ़वाली टोपी पहनाई गई। इसके साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक…



