
देहरादून: नंदा की चौकी क्षेत्र में पांवटा साहिब राजमार्ग का पुल 15 सितंबर की मध्यरात्रि को हुई अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त हो गया था। इस अतिवृष्टि के दौरान टौंस नदी उफान पर थी और पुल के पांवटा साहिब छोर की एबटमेंट वाल ढह गई थी। तब से वाहनों का संचालन अस्थाई ह्यूम पाइप पुलिया के माध्यम से किया जा रहा था। अब राहत की खबर यह है कि पुल को दुरुस्त करने की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है और सुदृढ़ीकरण क…



