जानिए सौरव गांगुली ने किन दो भारतीय क्रिकेटर्स को दिया अल्टीमेट – रणजी ट्राफी खेलिए और वहां परफार्म करिए

Share Now

नई दिल्ली। दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद अब भारतीय क्रिकेट में इस वर्ष रणजी ट्राफी की वापसी होने जा रही है। भारत की प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू प्रतियोगिता दो चरणों में खेली जाएगी जिसके अंतर्गत पहली प्रतियोगिता इस महीने के अंत में और आइपीएल के बाद नाकआउट चरण का आयोजन किया जाएगा। बीते दो वर्षों से यह टूर्नामेंट न होने के चलते कई खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। वहीं इस टूर्नामेंट के जरिए भारत को कई अच्छे क्रिकेटर्स मिलते हैं साथ ही कई अनुभवी क्रिकेटर्स इसके जरिए अपनी फार्म को भी वापस पाते हैं।

बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब दो भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को सलाह दी है कि दोनों का रणजी ट्राफी में खेलना और रन बनाना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है।
बताते चलें कि ये दोनों बल्लेबाज बीते कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्षरत है। गांगुली को लगता है कि अगर ये दोनों ऐसा करते हैं तो अपनी फार्म को वापस पा सकते हैं।

गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे रणजी ट्राफी में वापस जाएंगे और बहुत रन बनाएंगे, जो मुझे यकीन है कि वे करेंगे। कहा रणजी ट्राफी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हम सभी ने उस टूर्नामेंट में खेला है। तो वो दोनों वहां जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पहले भी रणजी खेला है जब वो भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे या टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। इसकी वजह से मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी होगी।


Share Now