
चमोली: चमोली ज़िले में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर एक टाटा सुमो (UK07 TA 5265) अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर सड़क पर ही पलट गया। गाड़ी में केवल चालक सवार था…जो शिक्षकों को विद्यालय छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायल चालक का रेस्क्यू किया और अपन…


