1) शहीद दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर- 30 जनवरी
(2) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर- असर्ले बार्टी
(3) साइबर हमले के प्रभाव के आंकलन के लिए सेफ सिक्योरिटी और किसके बीच साझेदारी हुई है ?
उत्तर- इंफोसिस
(4) बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए किसे 7309 करोड़ रुपये मिले हैं ?
उत्तर:- राजस्थान और आंध्र प्रदेश
(5) किस मंत्रालय ने ‘ विजन डॉक्यूमेंट ‘ जारी किया है ?
उत्तर:- खाद्य मंत्रालय
(6) किस IIT के शोधकर्ताओं ने Covid के निदान के लिए AI संचालित तकनीकी विकसित की है ?
उत्तर :- IIT जोधपुर
(7) सऊदी अरब ने चोरी के रत्नों पर 30 साल के विवाद के बाद किस देश के साथ सम्बन्ध बहाल किये हैं ?
उत्तर- थाईलैंड
(8) भारत और फिलीपींस ने ब्रह्मोस मिसाइल की बिक्री के लिए कितने मिलियन डॉलर का समझौता किया है ?
उत्तर- 375
(9) किसने गगनयान मिशन के लिए तरल प्रणोदक आधारित विकास इंजन का परीक्षण किया है ?
उत्तर- ISRO
(10) केंद्र सरकार ने कितने गाँव को उत्कृष्टता के गाँव में बदलने का फैसला किया है ?
उत्तर- 150