उत्तराखंड: गूगल रिव्यू के बदले मोटी कमाई का झांसा, बेरोजगार युवक से ठग लिए 70 लाख रुपये

Share Now

देहरादून: हरिद्वार के एक बेरोजगार युवक को गूगल रिव्यू पर मोटी कमाई का लालच देना उसके जीवन की सबसे बड़ी भूल बन गई। नौकरी की तलाश में बैठे युवक को व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें गूगल रिव्यू देने पर अच्छा खासा वेतन देने का वादा किया गया। लेकिन ये झांसा एक खतरनाक साइबर जाल था जिसमें फंसकर युवक ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई गंवा दी….यहाँ तक कि 40 लाख रुपये का कर्ज लेकर भी ठगों की मांगे पूरी करता रह…

Source


Share Now