
बाजपुर में नैनीताल स्टेट हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को सुबह सूचना मिली और मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस शिनाख्त में जुटी है। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बाजपुर । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल स्टेट हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:47 बजे डायल-112 नंबर पर सूचना दी गई कि नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। इस पर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जांच में व्यक्ति को मृत पाया गया। पुलिस ने मौके पर फोटोग्राफी कराई और शव को सरकारी अस्पताल बाजपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

