हरिद्वार: महिला पटवारी का सहायक किसान से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Share Now

प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान ने पिछले चौबीस घंटे में एक महिला पटवारी की शह पर उसके निजी सहायक को एक किसान से 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने गुरुवार को बताया कि जनपद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर रिश्वत मांगे जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने खैरवाल शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया था। जिसके दाखिल खारिज कराने के संबंध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। तत्पश्चात, बुधवार को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से शिकायतकर्ता से उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गई।

एसपी ने बताया कि उक्त शिकायत पर विजिलेंस के सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही तहसील हरिद्वार परिसर से महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार को 4500 रु रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक विजिलेंस डॉ.वी.मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Share Now

3 thoughts on “हरिद्वार: महिला पटवारी का सहायक किसान से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  1. Alright, so I stumbled upon okking39 the other day. The layout is pretty straightforward, easy to navigate. I signed up for their welcome bonus and it actually wasn’t bad. Give it a look, you might find something you like.

  2. Yo, okkingcom? Heard it through the grapevine. Honestly, it’s decent. They’ve got a good selection of slots, and the live casino is pretty lively. Just remember to gamble responsibly, ya know?

  3. Just tried out q68bet last night. Initial impressions? Good. The signup process was quick and painless, and they’ve got a pretty decent selection of games. I’m going to keep playing for a bit and see what happens, but so far so good.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *