जयंत यादव ने पूरे छह साल बाद एक फिर से टीम इंडिया से खेल में दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ाएं है। Cape Town के Newlands में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया की टीम चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जिसमें कप्तान केएल राहुल ने आज स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया है।
आपको बताते चलें कि जयंत यादव ने अपना पहला और अंतिम वनडे साल 2016 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था जिसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में एक भी बार टीम में शामिल नहीं किया गया। इस सीरीज़ में उन्हें वाशिंग्टन सुंदर के चोटिल होने के बाद मौका मिला था। वहीं पहले दो वनडे में भारत की हार के बाद आज रविचंद्रन अश्विन की जगह जयंत यादव को प्लेइंग ईलेवन में अवसर प्रदान किया है। बता दें कि भारत के लिए अब तक जयंत पांच टेस्ट खेल चुके हैं।