
पिथौरागढ़: शुक्रवार तड़के अस्कोट क्षेत्र के रसगाड़ी में एक भयंकर भूस्खलन ने युवक भुवन जोशी (22) की जान ले ली। ओजपाली तोक के पास पहाड़ी से अचानक आए मलबे और बोल्डर ने ललित मोहन जोशी का मकान ध्वस्त कर दिया। भुवन अपने कमरे में सो रहे थे और मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने बताया कि मलबा इतना भारी था कि घर की दीवारें और छत टूट गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय…



