
प्रयाग भारत, हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, मेघालय के मुख्यमंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बीते सायं हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने समारोह आयोजित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पुलिस कर्मियों-अधिकारियों को लगाया गया है. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों को भी तैनात किया गया है, जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर फाइनल रिहर्सल भी किया गया है. इसके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग भी की गई.
साथ ही जिन पॉइंट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहां ड्यूटी को गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए शहर में रूट डाइवर्ट किया गया है. गौरतलब हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 3 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद गृहमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां गृहमंत्री नेशनल गेम्स के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह मेडल प्राप्त खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे.
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज: 38वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल टैली में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहले नंबर पर है. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. सर्विसेज ने अभी तक 121 मेडल जीते हैं.
महाराष्ट्र 54 गोल्ड, 71 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 198 मेडल जीते हैं. हरियाणा 48 गोल्ड, 47 सिल्वर और 58 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है. हरियाणा के पास 153 मेडल आ चुके हैं. बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड 102 मेडल जीतने के बाद 7वें नंबर पर काबिज है. उत्तराखंड 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.


I really like your blog.. very nice colors & theme.
Did you design this website yourself or did you hire someone
to do it foor you? Plz reply as I’m looking to create mmy
own blog annd would like to know where u got this from.
appreciate it https://U7Bm8.mssg.me/