
विकासनगर: हरबर्टपुर सहकारिता समिति के चुनाव में इस बार ऐसा प्रेरक दृश्य देखने को मिला…जो क्षेत्रीय सहकारिता इतिहास में काफी कम देखने को मिलता है। गुरुवार को सम्पन्न चुनाव में एक परिवार के दो सदस्य मां और बेटा सभापति और उपसभापति पदों पर निर्विरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीना देवी को सभापति पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने चुनौती नहीं दी…जिसके चलते उन्हें निर्विरोध सभापति घोषित किया गय…



