
प्रयाग भारत, देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां विकासनगर में एक डंपर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक चालक जिंदा जल गया। जबकि डंपर चालक मौके पर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा विकासनगर में शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे हुआ है। जहां एक डंपर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टकराते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक की वाहन में जलने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही वाहन के अंदर जिंदा जले चालक के शव को बाहर निकाला। वहीं, शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया।
वहीं, इस हादसे में मृतक चालक की पहचान पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। जबकि दूसरा वाहन डंपर का चालक मौके से फरार है।


Hey There. I found your blog the uuse of msn. That is
a very neatly written article. I will be sure to bookmark
it and return to read extra of your helpful info. Thanks for the
post. I will definitely return. https://glassiindia.wordpress.com/