नैनीताल– वीकेंड पर गुलजार नजर आई सरोवर नगरी, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

Share Now

नैनीताल: सरोवर नगरी में वीकेंड के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ रही, जिससे पूरा शहर गुलजार नजर आया।तो वही विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानियों ने नगर के नैसर्गिक पर्यटन स्थलों का जमकर लुत्फ उठाया।
इस दौरान शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह फुल रहें।
भारी संख्या में पर्यटको के पहुंचने से पर्यटन करोबार से जुड़े सभी छोटे बड़े कारोबारी के चेहरे खिले हुए हैं।



बता दें की वीकेंड के चलते शुक्रवार से ही पर्यटकों का नैनीताल पहुंचना शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। जिसके बाद शनिवार को पर्यटकों से पूरा शहर गुलजार रहा।
नगर के छोटे बढ़े सभी पर्यटन स्थलों में चहल पहल नजर आई। शहर की मालरोड पूरी तरह सैलानियों से गुलजार नजर आई, देर रात तक पर्यटकों ने मॉल रोड में चहल कदमी कर झील की नैसर्गिक सुंदरता के साथ ही नैनी झील में नौकायन का भी जमकर लुफ्त उठाया।

बता दें की इन दिनों सरोवर नगरी में बंगाली व गुजराती सैलानी अधिक संख्या में पहुंचे हुए हैं। जिस कारण नगर में रौनक है। स्नोव्यू , चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन व अन्य समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में सैलानियों की पूरे दिन आवाजाही रही। जिससे सड़कों में वाहन रेंगते हुए नजर आए।
तो वही नगर में पूरे दिन धूप छांव का खेल चलते रहा। सुबह जहां चटक धूप खिली तो दिन ढलते ढलते बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया, जिससे मौसम में ठंडक दिखाई दी।
बता दें की बीते दो दिनों से सरोवर नगरी में ठंड अचानक बढ़ गई हैं , जिसके चलते सुबह शाम की ठंड से राहत पाने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को हीटर व आग का सहारा लेना पड़ रहा है। वही एकाएक ठंड बढते ही गर्म और ऊनी कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है।


Share Now