पिथौरागढ़ : भूस्खलन आने पर यातायात हुई ठप तों दूसरी ओर जान खतरे में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण

Share Now

पिथौरागढ़ ::- बेरीनाग- सेराघाट -हल्द्वानी सड़क पर गोदीगाड़ के पास पहाड़ी से हुआ भूस्खलन। जिसके चलते सड़क पर मलबा आने से यातायात ठप हो गई है। सड़क के दोनों तरफ सैकड़ो यात्री रास्ते मे फंसे रहें। गोदीगाड़ मंदिर के रास्ते का भी कुछ हिस्सा ढह गया जिसके चलते वहां पर स्थित मन्दिर को भी हुआ खतरा। सूचना के बाद पीडब्ल्यूडी की मशीनें मौके को रवाना।



वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के घरूडी में जान खतरे में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण। ऊफनाती लहरो के बीच ट्राली के सहारे गोरी नदी पार करने को मजबूर हो रहें ग्रामीण। इस तरह नदी पार करते रहें लोग तों कभी भी हो सकती है एक बड़ी दुर्घटना। 2013 की आपदा में यहां बना पुल नदी में बह गया था। जिसके बाद से ही यहाँ पर पुल नहीं बनाया गया। ग्रामीण इस मामले पर कई बार सरकार से मांग कर चुके है। लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं। बरसात शुरू होते ही बढ़ा नदी का जलस्तर, ग्रामीणों में ख़ौफ़।

नदी पार करते हुए ग्रामीण

Share Now