70 वां मिस पेजेंट इस वर्ष 2021 में 12 दिसम्बर को इजराइल में आयोजित हुआ था। जिसमें 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। और यह खिताब हरनाज संधू ने जीता है। हरनाज से पहले लारा दत्ता ने यह खिताब सन 2000 में जीता था।
जानिए हरनाज से क्या पूछे गए सवाल-
टॉप 3 में अपना स्थान बनाने वाली हरनाज संधू से यह सवाल पूछा गया कि वह यंग महिलाओं को क्या सलाह देंगी जो दबाव का सामना कर रहीं है?
हरनाज ने उत्तर दिया-
आज की महिलाएं जो प्रेशर महसूस कर रही हैं कि आपको खुद में विश्वास करना चाहिए. ये जानना चाहिए कि आप अलग हैं जो आपको खूबसूरत बनाता है. खुद की दूसरों से तुलना बंद कर दो और उन चीजों के बारे में बात करते हैं जो दुनियाभर में हो रही है. आगे आइए, अपने बारे में बात कीजिए क्योंकि आप अपनी जिंदगी की लीडर हैं. आप अपनी आवाज हैं. मैं खुद में विश्वास करती हूं और मैं यहां खड़ी हूं.
हरनाज संधू ने पूछे गए सवाल का शानदार और सटीक उत्तर देकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया और उनके इस जवाब की देश दुनिया मे काफी तारीफ हो रहीं हैं।
बता दें कि भारत ने तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इससे पूर्व 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व कर यह ताज अपने नाम किया था जिसके बाद सन 2000 में लारा दत्ता ने ताज जीता और अब 2021 में हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत भारत का नाम रोशन कर दिया है। उनके इस खिताब के जितने पर सम्पूर्ण देश मे जश्न का माहौल है। सेलेब्स हरनाज की जीत पर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहें है।