वैक्सीनेशन ! देश में 80 फीसदी वयस्क आबादी व दो करोड़ किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा

Share Now

देश के लिए एक बड़े गर्व बात है कि देश में 80 प्रतिशत वयस्क आबादी और 15 से 18 आयुवर्ग के दो करोड़ किशोरों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। जिन्हें कोरोना टीका की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं देश की 96.5 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर बताया, पीएम मोदी के सबका प्रयास मंत्र के साथ देश सौ फीसदी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अब तक कुल 175.03 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में 36,28,578 खुराकें लगाई गईं। इसके साथ ही देश का कुल टीकाकरण175,03,86,834 पहुंच गया।


Share Now