ओमिक्रोन वैरियंट से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है-: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

Share Now

भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीजों की संख्या 161 पहुँच गई। सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर से अनुभव के आधार पर कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से निपटने को लेकर हम प्रतिबद्ध है। कहा कि हमने दवाओं के बफर स्टॉक की व्यवस्था की है । देश मे ओमिक्रोन के 161 मामले अब तक सामने है जिनमें से 13 प्रतिशत मामलों में लक्षण अत्यंत मामूली है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन के 80 फीसद मामलों में कोई लक्षण सामने नहीं आए है। जबकि 44 मरीज ठीक भी हो चुके है। बताया कि ओमिक्रोन 96 देशों में फैल चुका है। सरकार द्वारा इस पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन के लिए भी वहीं दवाएं व प्रोटोकॉल है जो कोरोना के लिए है। बताया कि ओमिक्रोन के मामलों का पता लगाने के लिए 38 प्रयोगशालाएं कार्यरत है। हर महीने 30 हजार जीनोम सिक्वेसिंग की है जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *