
सम्पूर्ण देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की सम्भावना है। जिस सम्बंध में भारत सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में आए हैं। जिसके चलते देश मे कड़ें प्रतिबन्ध लगाए जा सकतें है।







