इस वर्ष का गणतंत्र दिवस अन्य वर्षो से बेहद खास रहा। इस वर्ष राजपथ पर परेड में वायुसेना की झांकी निकाली गई। राफेल लड़ाकू विमान की पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह ने भी इसमें हिस्सा लिया। शिवांगी वायुसेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं।
बताते चलें कि शिवांगी से पहले पिछले साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायुसेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली देश की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट थीं।
इस बार वायुसेना की झांकी का शीर्षक ‘भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन’ था। झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन माडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए।