देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सम्बंधित विभागों को पूरी समन्वयता के साथ यात्रा की तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। यात्रा से पूर्व अधिकारीगण धरातल पर जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करेंगे, यदि जोशीमठ में सड़कों पर दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं तो यथाशीघ्र उनके समाधान हेतु बीआरओ की एक टीम नियमित रूप से जोशीमठ में रहेगी। इसके साथ ही जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। सीएम धामी ने कहा- शिल्पकारों की आजीविका बढ़ाने हेतु श्रद्धालुओं को स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित एवं चारधाम यात्रा मार्गों के समीप स्थित मन्दिरों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हम सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के संचालन हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
Related Posts
आय के नए स्रोत विकसित होंगे,बहस से बचें, जानिए आज का राशिफल
- admin
- September 12, 2022
- 0