20 फरवरी करेंट अफेयर्स प्रश्नोउत्तर पढ़ें लिंक पर

Share Now

(1) IDFC First Bank के नए अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर. जैमिनी भगवती

(2) हाल में संध्या मुखर्जी का निधन हुआ है, वह किस भाषा की गायिका थीं।

उत्तर- मराठी

(3) जल जीवन मिशन के तहत कितने जिले ‘हर घर जल’ बनेंगे?

उत्तर- 100

(4) ह्यूनेन: हाउ द यूनाइटेड स्टेट्स एबंडनड पीस एंड रीइन्वेंटेड वॉर के लेखक कौन हैं?

उत्तर. सैमुअल मोयेन

(5) किसने एग्री इन्फिनिटी कार्यक्रम शुरू किया है?

उत्तर- YES बैंक

(6) विश्व पैंगोलिन दिवस 2022 किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर- 19 फरवरी

(6) द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट में उद्घाटन भाषण किसने दिया है?

उत्तर- नरेंद्र मोदी

(7) सुरजीत सेनगुप्ता का हाल ही में निधन हो गया, वह किस खेल से संबंधित थे?

उत्तर- फुटबॉल

(8) वित्तीय वर्ष 2023 के लिए जीडीपी डिफ्लेटर पूर्वानुमान का प्रतिशत क्या है?

उत्तर- 3 से 3.5%

(9) बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया है?

उत्तर- संदीप बख्शी


Share Now