भारत में बढ़ते ओमिक्रोन वैरिएंट व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात का दौरा स्थगित हो गया है। बता दें की पीएम मोदी छह जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाने वाले थे। और इस दौरे के दौरान कुछ बड़ी घोषणा होने की सम्भावना थी साथ ही दुबई एक्सपो में भी शामिल होने की चर्चा थी। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी का यह दौरा स्थगित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत की संयुक्त अरब अमीरात के साथ रिश्तों को मजबूती देने के लिए हरसंभव कोशिश की गई है। दोनों देशों ने बीते सितंबर में जल्द ही एफटीए पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। इसके अलावा दुबई एक्सपो में भारत उन गिन-चुने देशों में शामिल है, जिन्होंने वहां स्थायी प्रदर्शनी स्थल बनाया है। इससे पता चलता है यूएई को कितना महत्व दिया जा रहा है।
बताते चलें कि वैश्विक कूटनीति में खाड़ी देशों की अहमियत बढती जा रही है। ऐसे में भारत की नजर दुबई के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के अन्य राज्यों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने पर है। इसके लिए लगातार काम हो रहा है। यूएई ने वर्ष 2018 में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 100 अरब डालर के निवेश की बात कही थी। इसे लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।