देश में कोरोना व ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। बैठक में ओमिक्रोन से रोकथाम के लिए चर्चा की जाएगी। ज्ञात हो कि इस समय देश में कोविड ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रहीं हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते माह भी कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। जिस बैठक में ओमिक्रोन की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों, दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की समीक्षा की गई थी.
इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, पीएसए संयंत्र, आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, मानव संसाधन, आईटी हस्तक्षेप और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की गई थी। अधिकारियों ने उच्च टीकाकरण कवरेज और ओमिक्रोन वेरिएंट की उपस्थिति वाले देशों में मामलों में वृद्धि के अवलोकन के साथ नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्तर पर उभरते हालात के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी।