पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का किया लोकापर्ण, कही ये बात

Share Now

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का शनिवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदौर समय के साथ बदला है। कहा कि देवी अहिल्या जी की प्रेरणा को इंदौर ने कभी भी खोने नहीं दिया। देवी अहिल्या जी के साथ ही इंदौर का नाम आते ही आज मन में स्वच्छता आती है। इंदौर का नाम आते ही नागरिक कर्तव्य मन में आता है। जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने अपने शहर को बना दिया है।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अपने शहरों को प्रदूषण मुक्त रखने और गीले कचरे के निस्तारण के लिए आज का यह कदम बेहद अहम है। शहर में घरों से निकला गीला कचरा, गांवों में पशुओं, खेतों से मिला कचरा हो, यह सब एक तरह से गोबर धन ही है।


Share Now