भारत में नए वैरिएंट का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं मंगलवार को पुडुचेरी में भी नए वेरियंट के दो नए मामले सामने आए हैं,अब तक नए वैरिएंट ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक अपने पैर पसार लिए है। जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 167 मामले सामने आ गए है वहीं दूसरे नंबर में दिल्ली है जहां 165 मामले मिले हैं। पुडुचेरी में इसके दो मरीज एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व दूसरी 20 वर्षीय युवती है। स्वास्थ्य विभाग दोनों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटा है। जिसके बाद उनकी भी जांच की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के कुल 655 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 केस मिल चुके हैं। ओमिक्रोन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं। साथ ही नए साल के जश्न में रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के 6,358 नए मामले मिले, 293 मौतें मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल स्थिरता नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से छह से सात हजार के बीच संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं।