देश में ओमिक्रोन वैरियंट के एक दिन में सबसे अधिक 164 नए मामले सामने आए, इन राज्यों में नाइट कर्फ़्यू घोषित

Share Now

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट की रफ्तार तेजी से फैल रही है। वहीं देश में एक दिन में वैरियंट के 164 मामले सामने आए हैं। एक दिन में इस नए वैरिएंट के मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है जिससे देश में भय का माहौल बन गया है। अब ओमिक्रोन के कुल मामलों का आंकड़ा 586 पर पहुंच गया है, जिसमें से 151 लोग सवसथ हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। इतना ही नहीं बल्कि केरल, उत्‍तराखंड और दिल्‍ली में भी नाइटकर्फ्यू घोषित कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से सोमवार को मिली सूचना के मुताबिक, ओमिक्रोन के मामले अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में ओमिक्रोन के 63 नए मामले सामने आए है और कुल मामले बढ़कर 142 हो गए हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 33, राजस्थान में 23, केरल में 19, गुजरात में छह, तेलंगाना और उत्तराखंड में तीन-तीन नए मामले मिले हैं। गोवा व मणिपुर में ओमिक्रोन के पहले मामले सामने आए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है और सभी को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *