देश में ओमिक्रोन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। कोरोना का यह नए वैरिएंट अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल गया है। गुरुवार को ओडिशा में ओमिक्रोन पांच नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश भर में ओमिक्रोन के 961 मामले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ओमिक्रोन से संक्रमित 320 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 263 मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।