लालकुआं: गौला खनन संघर्ष समिति का 91 दिनों बाद धरना समाप्त

Share Now

रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी, लालकुआं।

लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति का संघर्ष 91 दिनो बाद समाप्त हुआ। आखिरकार स्टोन क्रेशर स्वामियों और वाहन स्वामियों में रेट को लेकर बनी सहमति, तहसीलदार ने जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया।

गौरतलब है कि पिछले 91 दिनो से गौला संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रारंभ किया था जिसके बाद सरकार और प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद कई मुद्दों पर संघर्ष समिति की मांगों को माना जा चुका है। गौला खनन संघर्ष समिति की मुख्य मांग रॉयल्टी को लेकर थी उसमें भी सरकार ने रॉयल्टी की दर कम करते हुए वाहन स्वामियों की मांगों को मानते हुए रॉयल्टी की दर कम की वही वाहनों के फिटनेस और अन्य मुद्दों को लेकर भी वार्ता कर समझौता हो गया यही नही सही मामले में हाईकोर्ट की मदद से भी ओवरलोड के मुद्दे को सुलझा लिया गया था, परंतु स्टोन क्रेशर एसोसिएशन द्वारा दरों को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा था जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार 91 दिनों के संघर्ष के बाद आज स्टोन क्रेशर संचालको और वाहन स्वामियों के बीच समझौता हो गया जिसके बाद लालकुआँ तहसीलदार सचिन कुमार ने धरना स्थल पर पहुँचकर आंदोलनरत वाहन स्वामियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।


Share Now