नई दिल्ली। देश मे ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। जिसको देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। अब तक देश में ओमिक्रोन के 200 मामले हो गए है। कई राज्यो ने बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए क्रिसमस व नववर्ष की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कर्नाटक के सीएम ने कहा कि नववर्ष के उत्सव पर हमने प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि डीजे जैसे किसी विशेष कार्यक्रम के बिना 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता वाले क्लब व रेस्टोरेंट समारोहों की अनुमति है। इस दौरान कोविड की वैक्सीन की डोज अनिवार्य है। कहा कि यह प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगा।
वहीं गुजरात ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य 8 शहरों नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। जो कि 21 दिसंबर 2021 की रात तक लगाया गया है। कर्फ्यू का समय रात्रि एक बजे से सुबह के 5 बजे तक है। इस बीच ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने लोगों से नववर्ष की पार्टियों में न जाने के लिए कहा साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक धारा 144 लगा दी है। इस दौरान नववर्ष के जश्न को लेकर समुद्री बीच या पर्यटन स्थलों पर पार्टी कि अनुमति नही है। इस दौरान कोई भी नियमो का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि ओमिक्रोन के महारष्ट्र व दिल्ली में 54 सबसे अधिक मामले है। देश मे ओमिक्रोन के मामले 200 पहुँच गए है। मंगलवार को ओमिक्रोन के 18 नए मामले सामने आए है। जिसमें दिल्ली में 6, कर्नाटक में 5, केरल में 4, और गुजरात मे 3 नए मामले सामने आए है।