देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,406 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,928 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 34 लाख 65 हजार 552 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हो गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 01 लाख 34 हजार 793 है।
दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत व साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत है। कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है और वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पहुंच गई है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.91 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 205.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।