अमेरिका – कनाडा बॉर्डर पर मृत चार भारतीयों की हुई पहचान, एक ही परिवार के है सभी सदस्य

Share Now

बीते कुछ समय पूर्व अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर मानव तस्करी से जुड़े मामले में मृत चार भारतीयों की पहचान हो चुकी है। जानकारी के अनुसार यह सभी मृत एक ही परिवार के सदस्य है। मैनिटोबा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश बलदेवभाई पटेल (39), वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल (37), विहांगी जगदीशकुमार पटेल (11) और धर्मिक जगदीशकुमार पटेल (3) के रूप में हुई है। जो 19 जनवरी को कनाडा-अमेरिका सीमा से लगभग 12 मीटर दूर मैनिटोबा के इमर्सन के पास मृत अवस्था में मिले थे।

अधिकारियों का कहना है कि यह परिवार बीते कुछ समय पूर्व से कनाडा में रह रहे थे लेकिन वह किसी गाड़ी से सीमा के पार आ रहें थे जहां, उनकी मौत हो गई और गाड़ी चालक उन्हें छोड़कर चला गया। इसलिए यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। मृतकों के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। टोरंटों में भारतीय दूतावास मृतक परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। 


Share Now