नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें असम पुलिस की सिफारिश पर एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने लेकर गई। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के नेताओं की बौखलाहट देखने को मिल रही है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी नेता पूरी तरह से तिलमिला गए। इतना ही नहीं मौके पर कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर ही विरोध-प्रदर्शन पर बैठ गए। लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने से बाज नहीं आए। दरअसल धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के लिए फिर से अपशब्द कह डाले। जिसका वीडियो भी सामने आया है। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने कहा, मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
“Modi Teri Kabar Khudegi”, these are the words of frustrated Congressi using for our respected PM Modi Ji
Ye hai aapke nafrat ke bazar me mohabbat ki dukan @RahulGandhi ???
— DEEWAN. (@Spoof_Junkey) February 23, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पवन खेड़ा पार्टी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभी जपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है। कार्यकर्ता नारे लगाते है मोदी तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसी दरमियान कांग्रेस कार्यकर्ता रणदीप सुरजेवाला के सामने ही पीएम मोदी के अपशब्द कह देते है।
Modi govt is acting like a bunch of goons by deplaning @Pawankhera ji from the Delhi-Raipur flight and preventing him from joining the AICC Plenary.
Using a flimsy FIR to restrict his movement & silence him is a shameful, unacceptable act. The entire party stands with Pawan ji. pic.twitter.com/mKVeuRGnfR
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 23, 2023
इसके बाद रणदीप सुरजेवाला कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द नारेबाजी करने की कोशिश करते है। तब जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता रूकते है।
दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्लेन से नीचे उतारने पर नाराज हुए कांग्रेस के नेता
◆ मौके पर ही बैठकर शुरू किया विरोध प्रदर्शन
Pawan Khera | #PawanKhera | #IndiGo pic.twitter.com/v742Dts1sk
— News24 (@news24tvchannel) February 23, 2023