दूसरे व तीसरे चरण के अध्ययन में बच्चों व किशोरों पर पूरी तरह से सुरक्षित व इम्युनिटी बढ़ाने वाली है कोवैक्सीन

Share Now

देश में लगातार बढ़ रहें ओमिक्रान वैरिएंट की कारण कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआइएल) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन 2 से 18 वर्ष आयुवर्ग में सुरक्षित, अच्छी तरह सहन करने योग्य और इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिली है। भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने कहा कि बच्चों व किशोरों पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के डाटा काफी बेहतर है। बच्चों के लिए वैक्सीन से सुरक्षा बेहद अहम है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को खुशी है कि कोवैक्सीन से बच्चों की सुरक्षा और इम्युनिटी बढ़ने के अब सिद्ध हो चुके आंकड़े हैं। कंपनी ने अब वयस्कों और बच्चों के लिए सुरक्षित और असरदार कोविड वैक्सीन विकसित करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों और किशोरों पर क्लीनिकल ट्रायल इसी वर्ष जून से सितंबर तक किया गया था और अक्टूबर में इसके आंकड़े सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन में दाखिल किए गए थे। बीते दिनों पूर्व ही डीजीसीआइ ने 12 से 18 साल के बच्चों में इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *