पूर्व गेंदबाज श्रीसंत नौ साल बाद लाल गेंद क्रिकेट में कर रहें वापसी

Share Now

भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी रणजी ट्राफी के लिए केरल की 24 सदस्यों की टीम में शामिल किया है। एस श्रीसंत एक बार फिर करीब नौ साल के बाद लाल गेंद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। श्रीसंत ने लास्ट बार 2013 में पहली श्रेणी मैच खेला था जब उन्हें मुंबई के खिलाफ शेष भारत के लिए ईरानी कप में खेलते हुए देखा गया था।

श्रीसंत ने रविवार को ट्विटर कर बताया कि ‘नौ साल बाद रणजी ट्राफी में वापसी करके अच्छा लग रहा है। मेरे प्यारे राज्य के लिए वास्तव में आप सभी का आभारी हूं।’ बता दें कि श्रीसंत 2013 में कथित रूप से आइपीएल स्पाट फिक्सिंग में शामिल थे, जहां पर श्रीसंत को आइपीएल के सातवें सत्र के दौरान स्पाट फिक्सिंग के आरोप में अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मगर सबूत न मिलने पर उन पर लगे सभी आरोपों को हटा दिया गया। उनका प्रतिबंध 13 सितंबर 2020 को समाप्त हो गया था।

बताते चलें कि एस श्रीसंत का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है और श्रीसंत ने अब तक कुल 73 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 211 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले थे। 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 87 विकेट लिए थे जबकि 53 वनडे मैचों में उनके नाम पर 75 विकेट दर्ज है। 10 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए थे। श्रीसंत ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन के जरिए वो एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *