जब पापा से छिपकर छोटी बच्ची खा रही थी कुकीज़, रिएक्शन देख हर किसी चेहरे पर आई मुस्कान

Share Now

नई दिल्ली। आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। उनकी क्यूट हरकतों को लोग खूब पसंद भी करते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब हमारे माता-पिता ध्यान नहीं दे रहे होते हैं तो हम में से अधिकांश लोग फ्रिज या किचन से अपने मनपसंद की चीजें चुपचाप खाने की कोशिश करते हैं और अगर पकड़े जाते हैं तो डांट से बचने के लिए एक से बढ़कर बहाना बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पेरेंट्स हो पेरेंट्स है उनके आगे बच्चों की एक ना चलती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है जिसमें एक प्यारी सी छोटी बच्ची अपने घर के एक कोने में पापा से छिपकर कुकीज खा रही होती है।  इस दौरान नन्ही बच्ची ने जो रिएक्शन दिया वह बेहद क्यूट था। इस बच्ची की हरकतों ने लोगों का दिल जीत लिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची घर के किसी कोने में छिपकर जार में भरे कुकीज का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही है और उसके पापा लड़की को घर में ढूंढ रहे होते हैं। बच्ची जिस तरह से मजे में कुकीज खा रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो उसके पापा उसे ढूंढ ही नहीं पाएंगे और वह आराम से कुकीज खत्म कर लेगी। हालांकि, ऐसा होता नहीं है और उसकी चोरी पकड़ी जाती है। जैसे ही उसके पिता कमरे में जाते हैं बच्ची चौंक जाती है और अपने पिता को देखते ही प्यार से मुस्कुराती है। बच्ची का ये क्यूट-सा रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके बाद बच्ची के पिता  ने उसे देखते ही हंस पड़ते हैं और फिर उससे कहते हैं तुम्हारी चोरी पकड़ी गई है, इतना सारा कुकीज तुम नहीं खा सकती। उनके बीच के इस मोमेंट को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।


Share Now