देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 275 नए केस, हर घर दस्तक वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत

Share Now

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 हो गई है। वहीं संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 503 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है,रिकवरी दर लगभग 98.74 प्रतिशत।दैनिक संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत हो गयी है।

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार के लिए ‘हर घर दस्तक 2.0’ नामक एक अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। मंत्रालय के अनुसार, घर-घर जाकर इस वैक्सीनेशन अभियान के माध्यम से उन सभी लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्कूल में किया जायेगा।


Share Now