
चमोली (मेहलचौरी): विकासखंड गैरसैंण के मेहलचौरी बाजार के पास स्थित पुराना लोहवा गांव में वन विभाग ने एक और गुलदार को पिंजरे में कैद किया है। यह घटना पिछले एक हफ्ते में दूसरी है..जब इसी क्षेत्र में गुलदार पिंजरे में फंसे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के गांवों में गुलदारों की सक्रियता को लेकर भय बना हुआ है। खुले में घूम रहे गुलदार लगातार गोवंश का शिकार कर रहे हैं…जिससे लोग डर के साए में जीन…



