
यमकेश्वर (माला गांव): शुक्रवार को माला गांव में हड़कंप मच गया…जब धन्वंतरी धाम के पास बब्बर शेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखते ही लोग घरों में दुबक गए और जंगल से लेकर गांव तक “शेर आया… शेर आया” की चर्चाएं शुरू हो गईं। जांच में पता चला कि यह शेर असल में मौजूद नहीं था…बल्कि एआई (Artificial Intelligence) की मदद से मजदूरों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला तब सामने आय…



