पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा🔴- NSUI के प्रदेश सचिव सहित दो अन्य की मौत

Share Now

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बैगनआर कार 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में एनएसयूआई प्रदेश सचिव सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में युवा नेता और उनके पिता भी शामिल हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

बुधवार को पिथौरागढ़ में टनकपुर-तवाघाट एनएच पर पलेटा गांव के पास बैगनआर कार यूके05ई1905 अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। वाहन गिरने का शोर सुनते ही पातलपोखरा के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। साथ ही उन्होंने पुलिस को तत्काल हादसे की सूचना भी दे दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। खाई से तीन लोगों के शव बरामद होने से कोहराम मच गया।

काफी देर तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बाद में शवों को बाहर निकाला गया। उसके बाद ही मृतकों की शिनाख्त हो पाई। मृतकों में धारचूला निवासी 28वर्षीय एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहित बौनाल, सतगढ़ निवासी 53 वर्षीय हरीश कापड़ी और 26 वर्षीय एनएसयूआई नेता शुभम कापड़ी पुत्र हरीश कापड़ी के रूप में हुई।

हादसे में वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में समा गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने उपकरणों की मदद से खाई में पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शव खाई से बाहर निकाले जा सके। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।


Share Now