देहरादून। एन.जी.ओ सैन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शनिवार को 31St के अवसर पर विकासनगर स्थित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ में पढ़ रही छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच दी,साथ ही विभिन्न करियर टिप्स भी दिए।
वही बालिकाओं को गर्म स्कूली स्वेटर भी वितरित किये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुबोधनी जोशी ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग की गरीब बालिकाओं को सबसे अधिक आवश्यकता होती है।
वहीं राष्ट्रीय स्तरीय एन.जी.ओ, सैन्गुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ. कंचन नेगी ने कहा कि बेटियों को प्यार और समर्थन की आवश्यकता है और इनको आत्मनिर्भर बनाना ,उनकी दैनिक आवश्कताओं को पूर्ण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है , ताकि वे सशक्त बनें और अपने पाँव पर खड़े होकर देश का नाम रौशन करें। कहा कि आज खेल जगत से लेकर विज्ञान जगत तक, हर क्षेत्र में बेटियाँ अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और कहीं ना कहीं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कारण ही ये संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि बिना परिश्रम के कुछ भी सम्भव नहीं , छोटी उम्र से ही यदि लगन और दृढ संकल्प से हमारी बालिकाएं आगे बढेंगी तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. नया साल पुरानी चीज़ों को पीछे छोड़कर एक नयी शुरुआत करने का समय होता है और क्यूँ ना हम सभी इस नव वर्ष ये संकल्प लें कि बेटियों को असीम प्यार और समर्थन दें, बेटी और बेटे में कोई भेदभाव ना करें, तो इससे निश्चित ही हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
इस दौरान अंशुल कर्णवाल, मीनाक्षी कर्णवाल व अरविन्द चौहान मौजूद रहें।